हमारे फाउंडेशन के अनेक मुख्य उद्देश्य हैं जिनमें पर्यावरण संरक्षण- वृक्षारोपण एवं पर्यावरण स्तर के विस्तार के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जीव व पशु-पक्षियों की सेवा, चेतना संबंधित कार्य, प्रदूषण रोकथाम,नारी उत्थान, बुजुर्गों ,महिलाओं व अनाथ बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करते हुए उनके जीवन स्तर के सभी पक्षों में सुधार लाने का कार्य करना है तथा इनसे जुड़े कार्यक्रमो का संचालन करना है, साथ ही आर्थिक स्तर में सुधार हेतु महिलाओं एवं अशिक्षित व कम पढ़ें लिखे लोगों हेतु रोजगार की व्यवस्था हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रमो का संचालन कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास शामिल है!
:- “राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन”
“राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन” का मूल उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित कर पर्यावरण के स्तर को बढ़ाना है , जिससे अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान का पर्यावरण स्तर अति उच्च स्तर का किया जा सके ,इस मिशन को प्रभावी रूप से सफल बनाने के उद्वेश्य से हम ने “राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन” को अनेक चरणों ( भागो ) में विभाजित किया है, जिनके माध्यम से राजस्थान के पर्यावरण स्तर को अति उच्च एवं मजबूत स्थिति में लाने वाले कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से अधिकाधिक मात्रा में वृक्ष लगा कर वैश्विक – राष्ट्रीय स्तर पर एक अनोखी मिशाल स्थापित की जा सके!
:- “राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन” (*प्रथम *)
• राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन के इस प्रथम चरण(भाग) में राजस्थान में 1 करोड़ 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो कि हमारे फाउंडेशन की प्रथम पहल है,जिसमें राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत (11283) मैं प्रत्येक ग्राम पंचायत को (1100) पेड़ों का उपहार 3 पार्कों के रूप में दिया जाएगा जो की 4०० – 4०० – 300 पेड़ों के तीन पार्क तैयार करके उपहार के रूप में प्रत्येक ग्राम पंचायत को दिए जाएंगे जो कि पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को बढ़ाने का एक सुंदरतम एवं अनोखे तरीके का नवीनतम प्रयास है!
सभी ग्राम पंचायत में पार्क के रूप में वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम की सफलता के बाद 1 करोड़ 51 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य में जो पेड़ शेष रहते हैं उन्हें भी राजस्थान के वीर वीरांगनाओं एवं वीर सपूतों के स्मृति के रूप में पार्क बनाकर राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन प्रथम चरण के लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा !
:-“राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन प्रथम” की सफलता के बाद फाउंडेशन द्वारा इसी प्रकार आगे के निर्धारित और सभी चरणों ( भागो ) में यथा :-” राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन द्वितीय , तृतीय, चतुर्थ….”में और अधिक संख्या में वृक्ष रोपण के लक्ष्य को रख कर ,पूर्ण किया जाएगा ,तथा हमारा यह प्रयास निरन्तर इसी प्रकार सदैव चलता रहेगा !
:- *राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन की विशेषताएं*
01. सभी वृक्षारोपण के कार्यक्रम यथासंभव हो तो सरकार द्वारा अधिकार क्षेत्र में आने वाली भूमि पर ही संचालित किए जाएंगे, जिसमें मिशन के कार्यक्रम की पारदर्शिता बनी रहे ओर किसी भी व्यक्ति विशेष द्वारा कार्यक्रम एवं उससे संबंधित दिए गए आंकड़ों की संख्या व सत्यता को जांचा एवं प्रमाणित किया जा सके .
02. इस मिशन में सभी पेड़ 4 से 5 फीट की लंबाई के लगाएं जाएंगे, जिससे पेड़ों के नष्ट होने के खतरों से बचा जा सकता है साथ ही जल्द पर्यावरण संवर्धन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके
03. इस मिशन में सर्वाधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पेड़ ही यथा:-पीपल, बरगद , व नीम के पेड़ लगाए जाएंगे ,जिनका ऑक्सीजन स्तर सर्वाधिक उच्च रहता है तथा दीर्घायु के होते हैं
04. किसी भी जगह वृक्षारोपण के कार्यकर्म की शुरुआत करने से पूर्व संबंधित भूमि व मिट्टी की पूर्ण जांच की जाएगी, इसके बाद ही उस जगह वृक्षारोपण का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा, जिससे कि वृक्षारोपण से संबंधित होने वाले खतरों एवं दुष्प्रभावों को दूर किया जा सके और भविष्य के निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके!
05. वृक्षारोपण के बाद 2 वर्षों तक वृक्षों का संरक्षण एवं पोषण यथा खाद पानी सफाई एवं सुरक्षा के रूप में किया गया संरक्षण, जिससे कि हर एक पेड़ छायादार वृक्ष का रूप ले सके , ये ही हमारे कार्यक्रम की सफलता ओर लक्ष्य है!
06. राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन प्रथम चरण के कार्यक्रम मैं किए गए वृक्ष रोपण में पेड़ों के साथ में औषधीय गुणों वाले पेड़ एवं बेल, यानी नीम-गिलोय व अर्जुन छाल जैसे पादपों को सम्मिलित करने का प्रयास, जिनका उपयोग हर प्रकार के वायरल बीमारियों में व अन्य रोगों में औषधि के रूप में किया जाता है !
07. “राजस्थान कल्पवृक्ष मिशन प्रथम” में लगाएं गए पेड़ो को एक सुन्दर पार्क के रूप में विकसित कर के तैयार करना, जिससे वहां के लोगों द्वारा टहलने, छाया में विश्राम करने,व्यायाम करने, एवं योगा करने जैसे बहुउपयोगी रूपों में ,पार्क को सदुपयोग में लिया जा सके !
*निवेदन :-* वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्यक्रमों को संचालित करने व इसके लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं सफल बनाने में आप सभी के सहयोग एवं समर्थन की भूमिका विशेष महत्व रखती है, तथा वृक्षारोपण का कार्य धार्मिक, प्राकृतिक, सामाजिक, एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से जीवन में एक विशेष स्थान रखता है तथा विशेष पुण्य का कार्य भी माना जाता है, साथ ही ये हमारा एक मूल कर्त्तव्य भी है, अतः वृक्षारोपण के इस महान मिशन में अपना सहयोग एवं अनुदान देकर इस पुण्य के काम को आगे बढ़कर सफल बनाने में अपने कर्तव्य को पूर्ण प्रदर्शित करें एवं निभाए।🙏
*धन्यवाद 🙏* “जयनाद सेतु फाउंडेशन परिवार”
serveServing God
Help Opportunities
👐 Volunteer With Us
Lend your time and talents to make a difference. From event support to mentorship programs, we offer a variety of volunteer roles to suit your skills and schedule.💼 Partner With Us
We welcome collaborations with businesses, schools, and community groups. Let’s build meaningful partnerships that amplify our impact.🎁 Donate
Your generous contributions fuel our programs and outreach. Choose a one-time gift or become a monthly donor to provide ongoing support.
Save Trees — Sustain Nature
Mission Types:
Tree Plantation Drives – Community-based planting events to restore green cover.
Awareness Campaigns – Educating people about deforestation, paper usage, and eco-alternatives.
School Green Clubs – Involving students in caring for local green spaces.
Adopt-a-Tree Programs – Encourage individuals to take care of trees and track their growth.
Our Goal: A greener tomorrow through every tree we protect and plant today.
Girl Protection — Ensure Safety & Rights
Mission Types:
Self-defense Training Workshops – Building confidence and physical safety.
Child Rights Education – Teaching girls and communities about rights and legal protection.
Anti-child Marriage Campaigns – Advocacy and awareness to stop early marriage.
Safe Space Projects – Creating environments where girls feel secure and supported.
Our Goal: To create a world where every girl feels safe, respected, and valued.


Women’s Education — Empower Through Learning
Mission Types:
Adult Literacy Programs – Helping women learn to read, write, and grow in confidence.
Scholarships for Girls – Financial support for education at all levels.
Vocational Training – Skills development in areas like tailoring, technology, or entrepreneurship.
Digital Literacy Initiatives – Teaching modern tech tools to bridge the digital divide.
Our Goal: To ensure every woman has access to knowledge, skills, and opportunities to lead a life of dignity and independence.